प्रमुख उपलब्धि
श्रेष्ठ पत्रिकाओं के अंतर्गत साहित्य यात्रा को मिला सम्मान।
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (संस्कृति मंत्रालय) भारत सरकार ने श्रेष्ठ पत्रिकाओं के अंतर्गत त्रैमासिक पत्रिका साहित्य यात्रा को दिनांक 20 फरवरी 2018 को कन्सटीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली मे आयोजित एक भव्य समारोह सम्मानित किया। इस आयोजन में माननीय पर्यटन मंत्री, भारत सरकार, विजय गोयल द्वारा पत्रिका के संपादक प्रोफेसर कलानाथ मिश्र को प्रतिक चिन्ह , शॉल एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला, माननीय कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल विशिस्ट अतिथि थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईएएस और सप्रुसिद्ध नाटककार दया प्रसाद सिन्हा ने की |
Picture Gallery
Categories